योग दिवस पर जाने बिहार का योग से नाता
Jun 21, 2022, 15:33 PM IST
बिहार अपने आप में अनेकों इतिहास समेटे है. इस धरती ने देश-दुनिया को बहुत कुछ दिया है. संतों की इस पावन भूमि पर ना सिर्फ ज़िंदगी के अध्याय इंसान ने पढ़े बल्कि मोक्ष की राह भी यहीं से होकर गुजरती है. कहा जाता है कि दुनिया भर के लोग प्राचीन समय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए नालंदा विश्वविद्याल का रुख करते थे. नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है. बिहार का आकर्षण इतने पर ही आकर नहीं ठहरता. बिहार ने मनुष्य प्रजाति को पहला योग विश्वविद्यालय भी दिया है.