योग दिवस पर जानें बिहार का योग से नाता, कैसे दुनिया को मिला पहला योग विश्वविद्यालय
Tue, 21 Jun 2022-11:44 am,
बिहार अपने आप में अनेकों इतिहास समेटे है. इस धरती ने देश-दुनिया को बहुत कुछ दिया है. संतों की इस पावन भूमि पर ना सिर्फ ज़िंदगी के अध्याय इंसान ने पढ़े बल्कि मोक्ष की राह भी यहीं से होकर गुजरती है. कहा जाता है कि दुनिया भर के लोग प्राचीन समय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए नालंदा विश्वविद्याल का रुख करते थे. नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है. बिहार का आकर्षण इतने पर ही आकर नहीं ठहरता. बिहार ने मनुष्य प्रजाति को पहला योग विश्वविद्यालय भी दिया है. 1963 में बिहार योग विद्यालय की स्थापना मुंगेर में की गई. मुंगेर के किला परिसर में पहाड़ी पर स्थित योग विद्यालय का गंगा दर्शन आश्रम विश्व पटल पर उभकर सामने आया और बिहार की प्रतिष्ठा बन गया. ये संस्थान चिकित्सा, विज्ञान और मनोविज्ञान के समन्वय को समेटकर या कहें कि संजोकर आज भी योग के व्यावहारिक ज्ञान की अलख जगाए है. संसार में करीब सौ से ज्यादा देशों में संस्थान की शाखाएं हैं.