बिहार: नवादा में लड़की को पेड़ से बांधकर दी प्यार करने की सजा
Oct 04, 2018, 18:18 PM IST
नवादा में दूसरी जाति के लड़के से प्यार करना एक लड़की को महंगा पड़ गया. लड़के के साथ भागी लड़की को गांव में लोगों ने पंचायत लगाकर शर्मनाक सजा दी. लड़की के पिता ने अपनी बेटी को पेड़ में बांध दिया और खुली धूप में छोड़ दिया. गर्मी के कारण लड़की बेहोश हो गई. लड़की को घर के कमरे में भी बांधकर रखा गया. घटना नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण गांव की है. दरअसल लड़की पडोस के गांव के एक लड़के से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार इसके लिए राजी नही था. शादी की नीयत से लड़की तीन दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी.