BPSC Candidates Protest Update: `रद्द नहीं होगी परीक्षा...`, नीतीश सरकार में मंत्री Vijay Chaudhary का बयान
Vijay Chaudhary On BPSC Candidates Protest: बीपीएससी विवाद पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा- 'मुख्य सचिव ने सरकार की ओर से खुला न्योता दे रखा है. सरकार छात्रों के हित में फैसले लेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक अभ्यर्थियों ने पेपर लीक के कोई सबूत दिए नहीं है. इसका मतलब यह है कि पेपर लीक हुआ ही नहीं है. पेपर लीक की बात को लेकर हंगामा हुआ है और उसके बहाने छात्रों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है'. देखें वीडियो.