कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हुई बिहार सरकार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दिए निर्देश
सौरभ झा Thu, 01 Aug 2024-8:36 am,
पटना: दिल्ली के कोचिंग इंस्टिट्यूट में हुई घटना के बाद बिहार सरकार सतर्क हो गई है. पटना जिला प्रशासन द्वारा सभी कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है. इस संदर्भ में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सभी जिला अधिकारियों और एसपी को निर्देश दिया गया है कि कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए. फायर सेफ्टी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच की जा रही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी जिलों में इस तरह की चेकिंग होगी और जहां सुधार की आवश्यकता है, वहां सुधार किया जाएगा. अगर किसी स्थान पर कोचिंग संस्थान उपयुक्त नहीं है तो जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा. रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.