बांग्लादेश के हालात को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी के आदेश
सौरभ झा Tue, 06 Aug 2024-7:22 pm,
बांग्लादेश में चल रहे तख्तापलट और अस्थिरता की खबरों के बाद, बिहार सरकार ने अपने सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट रहने को कहा है. बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बांग्लादेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि बड़ी संख्या में शरणार्थियों के आने की आशंका है. मंत्री विजय चौधरी ने यह भी कहा कि सीएए कानून के तहत जो प्रावधान हैं, उनके अनुसार अगर कोई व्यक्ति इसका लाभ उठाना चाहता है तो कानूनी प्रावधानों के तहत वह इसका लाभ उठा सकता है."