Bihar: Government ने खड़े किये हाथ, Social Pension बढ़ाने की मांग
Mar 19, 2021, 08:33 AM IST
बिहार: सामाजिक सुरक्षा के तहत बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने की मांग सदन के अंदर की गई. ध्यानाकर्षन प्रस्ताव बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने रखा. लेकिन सरकार के मंत्री ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि. पेंशन नहीं बढ़ाया जा सकता है. सरकार के इस जवाब से बीजेपी विधायक नाराज हो गए. सदन में उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि. मंत्री जी का उत्तर ठीक वैसा ही है.जैसे-हसुआ को विवाह में खुरपी का गीत गाया जाता है.