Bihar सरकार खरीदेगी नया Helicopter और Plane
Dec 29, 2022, 12:55 PM IST
बिहार सरकार जल्द ही Jet and Helicopter खरीदने वाली है, प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है....लेकिन जेट और हेलीकॉप्टर के मुद्दे पर बिहार की राजनीति में बहस झिड़ गई है, BJP से राज्यसभा सदस्य Sushil Modi ने Nitish Kumar पर हमला बोलते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के शासनकाल में अब तक कोई विमान-हेलीकप्टर नहीं खरीदा, तब क्या वे अपने उत्तराधिकारी के लिए यह खरीद करवाना चाहते हैं ?...ऐसे में बिहार में अब Jet और Helicopter पर सियासी घमासा मचता दिख रहा है...देखिए पूरी ख़बर !