Bihar News: किशनगंज में महिला ने एक साथ दिया पांच बच्चियों को जन्म, डॉक्टर भी हुए हैरान
Bihar News: बिहार के किशनगंज में एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला ने पांच बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. यह पांच बच्चें को बगैर सीजर एक साथ जन्म दिया है. डॉक्टर का कहना है कि जच्चा और बच्चा दोनों बिलकुल स्वस्थ है. अभी वह इस समय डॉक्टर की निगरानी में हैं. बताया जा रहा कि अल्ट्रासाउंड के माध्यम से पता चला गया था, कि महिला के गर्भ में पांच-पांच नवजात बच्चे पल रहे है. डॉक्टर ने बताये कि जब गर्भवती महिला को इसके बारे में पता चला तो पहले वो डर गयी थी. फिर बाद में उसे हौसला दिया गया. और आज वह पांचों बच्चे स्वस्थ दिख रहे है. देखिए वीडियो..