बिहार के जमीन मालिक अमीनों से हैं परेशान! चिंता मत कीजिए अब होगा काम आसान, जानिए खबर
Tue, 01 Nov 2022-7:22 pm,
Bihar Land Survey News: बिहार राज्य में भूमि की माप प्रक्रिया अब एक मशीन से की जाएगी जिसे इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ETS) कहते हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसके लिए 711 ईटीएस मशीनों की खरीद के आदेश दिए हैं. बताय जा रहा की खरीद के बाद हर जमीन की नाप इसी मशीन से की जाएगी. लेस बीम से माप करने की इस प्रक्रिया से लाभ होगा कि किसी भी भूमि की माप में कोई त्रुटि नहीं होगी. साथ ही गलत नाप कर अमीन का झगड़ा लगाने की प्रवृत्ति भी रुक जाएगी.