Bihar Land Survey Update: वंशावली में लड़कियों को लेकर जरूरी अपडेट, ये कराना अनिवार्य
शुभम राज Sat, 07 Sep 2024-8:13 pm,
Bihar Land Survey Update: बिहार में 20 अगस्त से जमीनों का सर्वे शुरू हो गया है. सरकारी अधिकारी करीब 45 हजार गांवों में जमीन सर्वेक्षण का काम कर रहे हैं. इस सर्वे को लेकर लोगों के मन में कई सवाल और आशंकाएं हैं. लोगों की शंकाओं को दूर करने के लिए बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि सर्वे में किसी की भी जमीन नहीं छीनी जाएगी. उन्होंने कहा कि जमीन का सर्वे लोगों को राहत देने के लिए कराया जा रहा है ना कि उनसे जमीन छीनने के लिए हो रहा है. इसको लेकर लोग पूरी तरह से निश्चिंत रहें. दरअसल, बिहार के बहुत से लोग प्रदेश से बाहर रहते हैं, ऐसे में उन्हें डर सता रहा है कि कहीं सर्वे के बाद उनकी पुश्तैनी जमीन उनसे छिन ना जाए. देखें वीडियो.