Bihar Land Survey Update: नहीं हैं जमीन के पूरे कागज? जानें कैसे होगा सर्वे
Bihar Land Survey Update: अगर आपके मन में भी बिहार में चल रहे लैंड सर्वे को लेकर कई सवाल हैं और उन सवालों में एक सवाल ये कि सारे कागजात नहीं होने पर लैंड सर्वे कैसे होगा? तो ये वीडियो आपके लिए है. दरअसल, विभाग ओर से इस विषय में एक जरूरी जानकारी दी गई और वो जरूरी अपडेट क्या है. देखिए इस वीडियो में.