Bihar Land Survey Update: इन 4 वजहों से अटक रहा बिहार लैंड सर्वे का काम! लोगों को हो रही परेशानी
Bihar Land Survey Update: बिहार के 40 हजार गांवों में बीते 20 अगस्त से लैंड सर्वे का काम चल रहा है. इस सर्वे को लेकर जहां लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. तो वहीं विपक्ष भी इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घिरने की तैयारी में लगा हुआ है. वहीं कई लोगों का मानना है कि बिहार में चल रहा भूमि सर्वे का काम 4 वजहों से अटक रहा है. ऐसे में वो चार कारण कौन-कौन से हैं. देखिए इस वीडियो में.