Bihar Lathi Charge News: नन्हे कलाकार Raunak Ratan का गीत वायरल | Patna Lathicharge | Vijay Kumar Singh Death
Jul 14, 2023, 13:38 PM IST
शिक्षकों के समर्थन में भाजपा नेता, साथ शिक्षक और पत्रकारों की पिटाई पर नन्हे कलाकार रौनक रतन ने गीत गाया है. जिसमें उसने कहा है कि लाठी के बल पर सरकार चली. बिहार के राजनीतिक दशा को देखते हुए बाल कलाकार रौनक रतन का ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो सरकार को आईना भी दिखा रहा है....