बिहार विधानसभा में किन मुद्दों पर हुई बहस ?, थानों में लंबित मामलों पर हुआ सवाल तो वही जल संकट का मसला भी उठा
Mar 20, 2023, 22:22 PM IST
बिहार विधान सभा से पथ निर्माण,पंचायती राज,अनूसूचित जन जाति,और कल संस्कृत विभाग का बजट 2023-24 पास हो गया. ध्वनी मत से यह पास हुआ.भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते पथ निर्माण विभाग का बजट 59 अरब 18 करोड़ रुपए का बजट सदन के पटल पर रखा गया. वहीं बिहार विधानसभा में कई मुद्दों पर बहस हुई. थानों में लंबित मामलों से लेकर जल संकट का मसला भी उठा. जानिए पूरी खबर