Bihar Liquor Ban : बिहार में शराबबंदी से हुए फायदे को जानने पहुंचा Chhattisgarh का प्रतिनिधिमंडल
Mar 09, 2023, 15:44 PM IST
बिहार में शराबबंदी ( Bihar Liquor Ban ) पर विपक्ष सवाल उठाता रहा है...चाहे वो विपक्ष में रही RJD और कांग्रेस हो या मौजूदा विपक्षी पार्टी BJP हो...लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) और बिहार सरकार के लिए अच्छी ख़बर है...बिहार में शराबबंदी से हुए फायदे को जानने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल बिहार पहुंचा है...ये टीम बिहार के वैशाली जाएगी जहां टीम शराबबंदी के जमीनी स्तर पर हो रहे फायदों का आकलन करेगी...