Bihar Liquor Ban: जीतन राम मांझी की मांग- विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए `शराब बंदी` हटाएं
Jan 28, 2023, 20:11 PM IST
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने गया में खुले मंच से एक बार फिर बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor ban in bihar ) को हटाने की मांग की है. गया में बौद्ध नगरी महोत्सव के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सामने शराबबंदी कानून को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की वजह से बिहार पर्यटन के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पा रहा है.क्योंकि गया में विदेशी पर्यटक आते हैं.उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की जाएगी तो वो बिहार में कैसे ठहरेंगे.उन्होंने कहा कि हम सीएम से भी शराब पर पाबंदी हटाने की बात करेंगे.