Bihar Liquor Ban: Prashant Kishor बोले- बिहार में खत्म हो शराबबंदी
Feb 11, 2023, 03:00 AM IST
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (rashant Kishor ) ने बिहार में शराबबंदी (Bihar Liquor Ban) तुरंत खत्म करने की मांग उठाई है। जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने कहा, शराबबंदी से बिहार को हर तरह का नुकसान हो रहा है। बीजेपी शराबबंदी को हटाने को लेकर साफ-साफ बात नहीं कर रही है। बीजेपी दबी जुबान में शराबबंदी से नुकसान होने की बात कह रही है, वह भी तब जब वह विपक्ष में है। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा, महात्मा गांधी को जानने और पढ़ने वाले यह बताएं कि कहां महात्मा गांधी ने कहा है कि सरकार शराबबंदी लागू करवाए?