Bihar Lok Sabha Election: अररिया की जिला आइकॉन ने गाना गाकर, लोगों को मतदान करने की अपील की
Bihar Lok Sabha Election: अररिया के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 174 आज मतदान हुआ है. अररिया में जिला आइकॉन पल्ल्वी जोशी ने अपना मतदान दिया. और जिला आइकॉन पल्ल्वी जोशी मधुर गीत गाकर अररिया वासियों को वोट देने की अपील की. और उन्होंने ये भी कहा की घरों से निकलें और अपने मताधिकार का जरुर प्रयोग करें. यही नहीं उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से लोगों को जागरूक किया.देखिए पूरा वीडियो..