Chirag Paswan खगड़िया का बेटा बनकर अपने गांव पहुंचे, डाला वोट
Lok Sabha Election 2024: बिहार के खगड़िया में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान वोट डालने अपने गांव पहुंचे. वो आपने गांव के मध्य विद्यालय बेलाही के बूथ संख्या पर लाइन में लगकरअपने मताधिकार का प्रयोग किये. अपना वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने कि अपिल कि वो बाहर आ कर वोट दे. इस दौरान वह जीत के प्रति काफी आश्वस्त दिखे. देखिए पूरा वीडियो..