Lok Sabha Election 2024: वोट करने सात समंदर पार से खगड़िया पहुंची, `तेजस्विनी`
Lok Sabha Election 2024: तेजस्विनी वोट डालने अपने परिवार के साथ इंग्लैंड से खगड़िया पहुंची. वह अपने बुथ पर पहुची और लंबी लाइन में लगकर मतदान दी. और यही नहीं उन्होंने ने वोट देने की अपील कि और कहा जब हम इतना दुर से आ सकते है, तो आप क्यों नहीं घर से निकल कर बूथ पर पहूंचकर वोट डाल सकते है. इस दौरान वह काफी उत्साहित दिखी.देखिए पूरा वीडियो..