VIDEO : रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़ा और करा दी शादी
Oct 02, 2022, 22:00 PM IST
मोतिहारी से एक मामला सामने आया है जहां प्रेमी-प्रेमिका की जबरन शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो हरसिद्धि थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक और युवती की शादी की रस्में नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रेमी शुक्रवार की रात प्रेमिका से मिलने अपने घर पहुंचा था. ग्रामीणों ने प्रेमिका के परिजनों की मदद से जब उसके घर की तलाशी ली तो तलाशी में प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. ग्रामीणों ने देर रात गांव के एक मंदिर में ले जाकर उनकी शादी करा दी गई.