Bihar Municipal Election : नगर निगम चुनाव मामले में SC ने नोटिफिकेशन पर रोक लगाने से किया इनकार
Dec 09, 2022, 18:55 PM IST
Bihar Municipal Election: नगर निगम चुनाव मामले में SC ने चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है...SC ने कहा है कि हम अभी इस मामले को नही देख सकते...इस मामले को तय समय पर ही देखा जाएगा...सुप्रीम कोर्ट के इस जवाब के बाद बिहार सरकार को बड़ी राहत मिली है...देखिए पूरी ख़बर...