बिहार के कटिहार में मोबाइल की रोशनी में हो रहा है नगर निगम का चुनाव
Dec 28, 2022, 16:11 PM IST
बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. इसी बीच यह तस्वीर कटिहार नगर निगम के सामुदायिक भवन मिर्चाईबाड़ी से सामने आई है. जहां मोबाइल फोन की रोशनी में मतदान हो रहा है. मतदान केंद्र में अंधेरा होने से मतदाता परेशान हैं. मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी भी कह रहे हैं कि मतदान कराने में दिक्कत हो रही है. हालांकि केंद्र पर मौजूद रनिंग मजिस्ट्रेट अंचल पदाधिकारी इस मतदान केंद्र में जल्द बिजली चालू करने का आश्वासन दे रहे हैं.