Bihar Nagar Nikay Chunav counting Result 2022 : मुंगेर मतगणना में खुल गया उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा !

Dec 20, 2022, 12:22 PM IST

Bihar Nagar Nikay Chunav counting Result 2022 : बिहार में नगर निकाय चुनाव के फर्स्ट चरण की काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 37 जिलों के जिला मुख्यालय में मतगणना केंद्र बनाया है. बता दें कि पहले चरण में कुल 3658 पदों के लिए मतदान हुआ था. इनमें वार्ड पार्षद के 3346 पद, मुख्य पार्षद के 156 पद और उप मुख्य पार्षद के 156 पद शामिल हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link