नालंदा से बेहद शर्मनाक मामला आया सामने, पिता की पहली पुण्यतिथि पर बार गर्ल्स को नचाया
Nov 24, 2022, 00:44 AM IST
नालंदा में राजद नेता अजय यादव ने अपने दिवंगत पिता बोधी यादव की पहली पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में राजद नेता ने बार गर्ल्स को अश्लील गानों पर बार-बार नचाया. इस रंगारंग कार्यक्रम में बिहार के सभी दलों के नेताओं ने शिरकत की. राजद नेता अजय यादव के पिता बोधी यादव का एक साल पहले निधन हो गया था. उनकी मृत्यु के एक वर्ष बाद उनके पुत्र स्व. बोधि यादव के सम्मान में गोविंदपुर गांव में समाजसेवी बोधि यादव की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार की कई पार्टियों के नेता भी शामिल हुए. कार्यक्रम में बार-बालाओं का नृत्य देखने के लिए आसपास के गांवों में रहने वाले लोग भी उमड़ पड़े. बार-बालाओं का डांस देख सभी ने खूब लुत्फ उठाया.