Bihar NDA Meeting: बिहार NDA से बाहर हुए Pashupati Paras?, वैठक में नहीं आने पर चढ़ा सियासी पारा
Bihar NDA Meeting: दिवाली से पहले बीते सोमवार यानी 28 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर एनडीए नेताओं के साथ बड़ी बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता भी सीएम नीतीश कुमार ने की. वहीं बैठक में दोनों डिप्टी सीएम के अलावा बीजेपी और गठबंधन के अन्य घटक दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. बैठक में सीएम नीतीश के साथ बीजेपी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं के साथ उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे. हालांकि, कई बड़े नेता नहीं पहुंचे. लिहाजा, इस बैठक में पशुपति पारस के नहीं पहुंचने पर सियासत गरमा गई. जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार के आवास पर हुई बैठक के लिए पशुपति पारस को न्यौता नहीं दिया गया था. देखें वीडियो.