Bihar News: ठंड आते ही ट्रेनें होने लगीं लेट, यात्री परेशान
Nov 30, 2023, 23:13 PM IST
ठंड आते ही ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है. स्पेशल ट्रेनों का पांच-छह घंटे लेट होना आम बात हो गयी है. गुरुवार की सुबह 6:00 बजे पटना से खुलने वाली पटना उदयपुर सिटी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 11:30 बजे तक नहीं खुली. वही पटना नई दिल्ली राजधानी स्पेशल को सुबह 9 बजे पटना से खुलना था लेकिन अब यह दोपहर 1 बजे खुली. वही भगत की कोठी कटिहार कामाख्या 7 घंटे 30 मिनट लेट है वही पटना से हावड़ा स्पेशल को पटना से दोपहर 2:40 बजे खुलना था लेकिन अब यह ट्रेन रात 11 बजे खुलेगी. ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री काफी परेशान हैं और प्लेटफॉर्म पर समय बिताने को मजबूर हैं.