Bihar News: Patna City के Jethuli गांव में फिलहाल शांति..तनाव के बीच पुलिस बल की तैनाती
Feb 21, 2023, 08:00 AM IST
Patna Violence : पटना सिटी के जेठूली गांव में फिलहाल शांति है...तनाव के बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है...दरअसल पटना सिटी में पार्किंग विवाद में 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चली....बोली पर चल रही धांय-धांय गोली में अबतक 3 लोगों की मौत हो गई है...जिसके बाद इलाके में तनाव है तो मातम भी परसा हुआ है...देखिए पूरी ख़बर...