Bihar News : बिहार की हवा हुई जहरीली !...AQI लगातार हो रही है खराब
Nov 05, 2022, 12:33 PM IST
24 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार मनाया गया...दिवाली लोगों ने खूब धूमधाम से मनाई...जमकर पटाखे छोड़े गए...अब आलम यह है कि पटाखों और अन्य कारणों से प्रदूषण उत्पन्न हुआ...और प्रदूषण से एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हुआ है...अब इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है...देखिए यह रिपोर्ट..