Bihar News: ढलाई के दौरान ही टूट कर गिर गया पुल, पूर्णिया का मामला
May 15, 2023, 20:14 PM IST
पूर्णिया बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रगामा पंचायत के मिलिकटोला हाट के पास सलीम चौक पर बन रहे बॉक्स ब्रिज ढलाई के दौरान टूट कर गिर गया .जानकारी के अनुसार फटकी से बेरिया जाने वाली सड़क पर सलीम चौक पर बन रहे चार पाया का बॉक्स ब्रिज का ढलाई शनिवार रात 10 बजे हो रही थी . तीन पाया तक ढलाई पहले ही हो चुका था और एक ही पाया का ढलाई होना बाकी था. सेंटरिंग कमजोर होने के कारण अचानक ढलाई के दौरान ही पुल टूट कर गिर गया .वहीं मौके पर पूर्व मंत्री विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने पहुंचकर टूटी पुल को देखा और उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी से बात हुई है. इस संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी. और उन्होंने बताया कि इससे पहले बायसी प्रखंड के खपडा पंचायत के चौनी गांव में ढलाई के दौरान पुल गिर गई थी. फिर दूसरे बार ये घटनाएं हुई हैं.ये बार बार होना इंजीनियर की लापरवाही बरती जा रही है.