Bihar News : Bettiah में SSB जवानों की बस और ट्रक के बीच टक्कर
Jan 07, 2023, 15:33 PM IST
SSB जवानो से भरी बस..ट्रक से टकरा गई है....दरअसल लौरिया और जयमंगलापुर के बीच यह हादसा हुआ है...सड़क हादसे 6 एसएसबी जवान घायल हो गए हैं...तो वही ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है...कोहरे की वजह से यह पूरा हादसा हुआ है...देखिए पूरी ख़बर...