Bihar News : बेगूसराय में आदमखोर बन चुके डॉग्स का एनकाउंटर
Jan 05, 2023, 09:00 AM IST
Bihar News : बेगूसराय में आदमखोर कुत्तों (Dog Terror in Begusarai) ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है...आए दिन आदमखोर कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहा है...बेगूसराय को आदमखोर कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए पटना से शार्प शूटर को बुलाया गया है...जो पिछले 3 दिनों से आदमखोर कुत्तों को खोज-खोजकर मौत के घाट उतार रहे हैं...देखिए पूरी ख़बर...