Bihar News : Bhagalpur में आरोपी ने खुद को कोर्ट में मृत साबित करने के लिए सजाई खुद की चिता
Jan 10, 2023, 14:55 PM IST
Bihar News : भागलपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है...दरअसल कानून से बचने के लिए एक आरोपी ने खुद की चिता सजाकर खुद को कोर्ट में मृत साबित कर दिया...लेकिन फिर से कोर्ट में जब इस मामले की सुनवाई हुई...तब जाकर असलियत सबके सामने आई...देखिए पूरी ख़बर...