Bihar News : पटना सिटी में हुए बवाल की तेज हुई जांच
Feb 23, 2023, 14:44 PM IST
पटना सिटी में हुई हिंसा को लेकर अब जांच तेज हो गई है....दरअसल पटना सिटी में पार्किंग विवाद में 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चली....बोली पर चल रही धांय-धांय गोली में 3 लोगों की मौत हो गई...जिसके बाद इलाके में तनाव है तो मातम भी परसा हुआ है...देखिए पूरी ख़बर...