Bihar News : हादसे में बाल-बाल बचे JAP सुप्रीमो Pappu Yadav
Feb 14, 2023, 10:11 AM IST
Pappu Yadav: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे 922 पर मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ....इस हादसे पूर्व सांसद और जाप संयोजक पप्पू यादव बाल-बाल बचे....वहीं बीएमपी के 2 जवान और चालक समेत 11 लोग इस सड़क हादसे में घायल हो गए...टक्कर इतना जबरदस्त था की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और स्कॉट में चल रही गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी....ये हादसा तब हुआ जब पूर्व सांस पप्पू यादव यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ शादी में शामिल होने जा रहे थे....ये हादसा बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव के पास हुआ...देखिए पूरी ख़बर...