Bihar News: पटना में अब सैलानी ले सकेंगे क्रुज का मजा | Cruise In Patna
Jul 15, 2021, 09:55 AM IST
Bihar News: युवाओं को अक्सर शिकायत रहती है कि टूरिज्म को लेकर पटना में कुछ खास नहीं है. आउटिंग के लिए ज्यादा ऑप्शन्स नहीं हैं. युवाओं की इसी डिमांड को देखते हुए पटना में मिनी क्रूज का शुभारंभ हुआ है. जिसकी युवाओं ने खूब तारीफ की है. इस मिनी क्रूज के जरिये पटना के घाटों को देखने-समझने का मौका तो मिल ही रहा है, साथ ही डॉलफिन को देखने का अलग रोमांच भी है. इस मिनी क्रूज को शुरू करने वाले मुकेश सिंह ने कहा कि बिहार में अवसरों की कमी नहीं है बस उसे पहचानने की जरूरत है. इस क्रूज की सफलता से उत्साहित मुकेश इससे बड़े क्रूज को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. जिसका फेरा बनारस तक होगा.