Bihar News : Patna City के नखास पिंड इलाके में जबरदस्त हंगामा
Jan 25, 2023, 10:44 AM IST
Bihar News : पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के नखास पिंड इलाके से शराब मामले में मां और बेटा को गिरफ्तार करने के मामले ने तुल पकड़ लिया....जहां गिरफ्तारी पर इलाके के लोगो ने कड़ा विरोध किया।...साथ ही लोगो ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की...वही आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगो ने थाना का घेराव कर पथराव किया और निर्दोष मां और बेटा को छोड़ने की मांग की...देखिए पूरी ख़बर...