Bihar News: Darbhanga हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार सरकार से मांगी रिपोर्ट
Aug 02, 2023, 23:31 PM IST
दरभंगा मामले को लेकर बीजेपी की एक टीम गृह मंत्री अमित शाह से प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मिले और उसके बाद एक लेटर केंद्रीय सचिव के द्वारा बिहार सरकार को भेजा गया और जवाब मांगा गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा दरभंगा जिले के कंट्रोल में एक महत्वपूर्ण घटना घटी. एक दलित परिवार से आने वाले श्रीकांत पासवान जी जिनकी मृत्यु कैंसर से हुई थी और उनके शव के ऊपर अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने जिस तरह से कहर बरपाया. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह जी से आग्रह किया इसकी जांच कराई जाए और गृह मंत्री ने कहा कि तुरंत में बिहार सरकार से रिपोर्ट मांग कर कार्रवाई का निर्देश देता हूं.