Bihar Niyojit Teacher: नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने पर लग गई मुहर, Vijay Kumar Chaudhary का बड़ा बयान
Bihar Niyojit Teacher: नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने पर मुहर लग गई. इसको लेकर मंत्री विजय चौधरी से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था, हम लोग तो अभी ही कैबिनेट से पास कर के आ रहे है और सही देख रहे है, सही मान रहे है, तभी तो इसको पास किए है. जब सवाल पूछा गया कि क्या कुछ शर्ते होंगी तो इस पर कोई जवाब नही मिला और दूसरे सवाल का जवाब देने लगे.