National Taekwondo Competition के लिए बिहार की Pallavi का चयन, ट्रायल के लिए पिता ने लिया था कर्ज
Wed, 06 Dec 2023-2:12 pm,
तमाम आर्थिक तंगी के बावजूद जमुई की पल्लवी ने अपने सपनों को नहीं छोड़ा और उसके लिए दिन-रात मेहनत की. माता-पिता ने भी अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए सारी हदें पार करने का फैसला किया. अब लड़की न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. दरअसल, ये कहानी है जमुई जिले की रहने वाली पल्लवी कुमारी की, जो सातवीं क्लास की छात्रा है. जमुई जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर काकन गांव के एक गरीब परिवार की रहने वाली पल्लवी कुमारी का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम से किया गया है. वह 22 जनवरी से दमन में होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी और 30 से 32 किलोग्राम भार वर्ग में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. पल्लवी ने बताया कि उसके पिता खेती और मजदूरी करते हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. पिता के पास न तो इतने पैसे हैं कि वह अपनी बेटी को ताइक्वांडो की अच्छी ट्रेनिंग दे सकें और न ही उनके पास इतने पैसे हैं कि वह अपनी बेटी को दूसरे बड़े शहरों में भेजकर इस खेल के लिए तैयार कर सकें. पल्लवी सरकारी स्कूल में पढ़ती है और कस्तूरबा उसी हॉस्टल में रहती है. पल्लवी ने बताया कि उनके पिता ने कर्ज लेकर पटना जाने के लिए पैसों का इंतजाम किया था. इससे पहले भी पल्लवी को ट्रायल के लिए बेगुसराय जाना पड़ा था, तब उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन पिता ने किसी तरह उन पैसों का इंतजाम कर लिया था. पल्लवी के पिता का सपना है कि उनकी बेटी एक बड़ी खिलाड़ी बने.