अपहरण के आरोपी से खर्चा मांगती बिहार पुलिस, वीडियो वायरल
Feb 06, 2023, 19:44 PM IST
बिहार में पुलिस पर समय-समय पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं और कार्रवाई भी होती रही है. एक बार फिर पुलिस का वसूली करते वीडियो सामने आया है. ताजा मामला भागलपुर के रसलपुर थाना पुलिस की है. पुलिस ने भागलपुर कोर्ट परिसर में ही अपहरण के मामले में आरोपी से पैसा मांगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रसलपुर थाना के ASI जितेंद्र तिवारी आरोपी गौरव कुमार से पैसा मांग रहा है . आरोपी से पैसा अलग-अलग काम में खर्च होने की बात कह कर पुलिस पैसा मांग रहा है. दरअसल अपहरण के मामले में बरामद लड़की को कोर्ट में पेशी के लिए लाया था. साथ में आरोपी भी था. पुलिस पैसा मांगने के दौरान सभी जगह हुए खर्च को साफ-सुथरे तरीके से बता भी रहा है. अब यह वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है और पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.