Bihar Police Dog Squad: डॉगी माला से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन! कई अपराधियों को भिजवा चुकी जेल
Bihar Police Dog Squad: बिहार ही नहीं, देशभर में कहीं भी कोई बड़ी आपराधिक वारदात होती है तो उसे सॉल्व करने में डॉग स्क्वायड की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर में बड़े बड़े अपराधों में डॉग स्क्वायड ने महती रोल निभाया है. डॉग स्क्वायड में भी डॉगी माला ने तो कमाल कर डाला. डॉगी माला की कहानी सुनकर आप भी अचंभे में पड़ जाएंगे. जो काम तेजतर्रार पुलिस अफसर नहीं कर पाते, डॉगी माला की सहायता से आसानी से हल हो जाते हैं. डॉगी माला ने मुजफफरपुर के बड़े से बड़े अपराधियों की सुरागरसी कर सलाखों के पीछे पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इसलिए अब मुजफ्फरपुर पुलिस ने डॉगी माला को सम्मानित करने का फैसला किया है. देखें वीडियो.