बिहार में नौकरी मांगने पर लाठीचार्ज
Aug 23, 2022, 21:56 PM IST
रहमान के जिस्म पर पड़ी लाठियां तो आपने शायद देखी होंगी लेकिन उसकी रूह पर पड़े जख्मों को भी जानिए तब दर्द का अहसास होगा. रहमान जिन लोगों के साथ नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहा था उन्होंने सितंबर 2020 में STET और BTET परीक्षा पास की थी. ऐसे करीब 5000 अभ्यर्थी हैं. ये परीक्षा सबसे पहले जनवरी 2020 में हुई थी.