Bihar: पटना में प्रदर्शन कर रहे बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Jan 04, 2023, 16:22 PM IST
पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के अभियर्थियों पर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अभ्यर्थि पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं एमएस खान, विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी, पटना ने बयान दिया है. उनका कहना है की उन्होंने हिंसा और तोड़-फोड़ शुरू कर दी और इसे नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया. कुछ को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी.