Nawada Lok Sabha Seat: मतदान केंद्र से SLR राइफल की चोरी, लापरवाह पुलिस पर कार्रवाई
Lok Sabha Election 2024 Nawada Seat: नवादा के पकरीबरावां के राजेविघा गांव में बूथ संख्या 234 से एक सिपाही की एसएलआर राइफल चोरी होने की खबर सामने आई है. जिसके बाद उत्तम कुमार नाम के जवान पर पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया. बूथ पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि उत्तम कुमार खाना खाने गए थे, तभी उनकी राइफल चोरी हो गई. देखें वीडियो.