Bihar Political crisis : फिर RJD के साथ सरकार बनाएगी JDU ?
Aug 09, 2022, 18:58 PM IST
Bihar Politics : बिहार में सियीसी उठापटक जारी है...आरजेडी ( RJD ) ने अपने विधायक और सांसदों को अगले तीन से चार दिन पटना ( Patna ) में रहने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में पार्टी ने आज विधायक दल की बैठक राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर बुलाई है. जबकि जदयू ( JDU ) ने मंगलवार को पार्टी के सांसद, विधायक और एमएलसी की बैठक बुलाई है, जिसमें बड़ा फैसला हो सकता है. इसके अलावा जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) ने भी पटना में विधायकों की बैठक बुलाई है....देखिए ये रिपोर्ट...