Bihar Politics: `Nitish Kumar पर परिवारवाद का आरोप नहीं लग सकता है`, Umesh Kushwaha का बयान
Bihar Political Crisis: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा बयान दे दिया है. उमेश कुशवाहा ने कहा. 'नीतीश कुमार को परिवारवाद पर बोलने का अधिकार है, नीतीश कुमार पर परिवारवाद का कोई आरोप नहीं लग सकता है'. इसके आगे उन्होंने कहा. 'परिवारवाद किसी भी रूप में देश के लिए और राजनीति के लिए हितकारी नहीं है'. देखें वीडियो.