Bihar Political Party: कब-कब बिहार में हुआ नई पार्टी का जन्म? जानें Lalu-Nitish और Ram Vilas में कैसे बनी थी दूरी

शुभम राज Wed, 28 Aug 2024-4:15 pm,

Bihar Political Party: देश की राजनीति में 1996 से लेकर 1998 तक का दौर सबसे अस्थिर माना जाता है. इस दौर में देश में कई क्षेत्रीय पार्टियों की स्थापना हुई. इस दौरान बिहार में भी एक पार्टी का उदय हुआ, जिसका नाम था जनता दल. इस पार्टी में जेपी आंदोलन से जुड़े कई छात्र नेता शामिल हुए, जिनमें लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और राम विलास पासवान का नाम सबसे ऊपर रखा जाता है. यहीं से राष्ट्रीय राजनीति में समाजवाद की नींव पड़ी. इस तिकड़ी ने राष्ट्रीय फलक पर बड़ी तेजी से अपनी छाप छोड़ी. 1970 के दशक से शुरू हुई ये दोस्ती 1990 के दशक में बिखर गई. देखें वीडियो.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link