Bihar Politics : Lalu परिवार पर एक्शन...RJD ने CM Nitish Kumar के सामने रख दी बड़ी मांग
Mar 14, 2023, 08:44 AM IST
Bihar Politics : लालू परिवार पर केंद्रीय जांच एजेंसी के शिकंजा से RJD तिलमिलाई हुई है...बजट सत्र के दौरान बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) में RJD की ओर से बिहार में केंद्रीय जांच एजेंसी की एंट्री पर रोक की मांग उठी...RJD की ओर से भाई वीरेंद्र ने CBI-ED की कार्रवाई पर कंट्रोल करने के लिए कानून बनाने की मांग की...हालांकि इस मांग से कांग्रेस ने पूरी तरह से किनारा कर लिया...जबकि JDU ने ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि जांच एजेंसियां गलत न करे...इसका ख्याल रखना चाहिए...देखिए पूरी ख़बर...